आज कल आप कहीं भी गली मोहल्ले, नुक्कड़, बाजार, रेड लाइट, सड़कों पे बाहर निकलें तो हर जगह Swiggy के delivery boys दिख जायेंगे और आपने भी कभी सोचा होगा की आखिर कैसे हम भी Swiggy में job कर सकते हैं, दोस्तों Swiggy हमें मौका देता है अपनी सुविधा अनुसार regular यानिकि full time या part time job या weekend part time करने की।
दोस्तों आज कल की महंगाई के ज़माने में घर का खर्च चलाने के लिए हर आदमी को अपनी regular job के साथ साथ part time job पर भी ध्यान देना चाहिए ख़ास तौर पे यदि आपकी regular job अगर private है तो दोस्तों प्राइवेट नौकरियों का कोई भरोसा नहीं किया जा सकता और अगर आपके पास अपने regular business काम धंधे व्यवसाय के साथ साथ थोड़ा अगर Extra time है तो Swiggy आपको मौका देता है कुछ extra income कमाने का।
बस एक बेसिक आवश्यकता है कि आपके पास अपना दुपहिया वाहन (motorcycle,cycle, Scoooter या scooty ) होना चाहिए और यहाँ इस official website पर register करें, register या apply करना बहुत ही आसान है, बस इन सब documents की requirement है।
1. Aadhaar Card
2. Driving License
3. Bank account passbook (account name आपके नाम पे होना चाहिए)।
4. Android mobile version 4.2.2 या इससे अधिक
एक बार जब आपके पास ये सब documents आ जाये तो आप अपने नज़दीकी onboarding centre पर जाके interview और training प्रक्रिया attend कर सकते हैं और Swiggy के साथ काम शुरू कर सकते हैं।
Download Swiggy Delivery Partner App from Play Store – Link
Leave a Reply